कठवारा ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को संपन्न
लखनऊ। कठवारा ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच कठवारा वर्सेस व्यायामशाला के बीच खेला गया। जिसमें व्यामशाला ने चार विकेट से अपनी जीत दर्ज कराई।दोनों टीमों ने कुल पांच पांच मैच खेले, इस आयोजन का शुभारंभ 10 फ़रवरी को हुआ था।
यह टूर्नामेंट 11 दिन चला जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया।ग्यारह दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
रविवार को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह एसआर ग्रुप, रामेंद्र सिंह मोनू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,गौरव सिंह, अतुल बीकेटी मंडल अध्यक्ष भाजपा, राजू कश्यप मंडल अध्यक्ष इटौंजा, अनिल सिंह राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष, प्रवीण सिंह चौहान एसएस ग्रुप के चेयरमैन सहित इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक रणजीत सिंह,रोहित सिंह, अंकुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, छोटू,जसवीर सिंह,अमर प्रताप सिंह उपस्थित रहे।