- अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड से हजरतगंज थाने में की गयी पूछताछ
- तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने का है आरोप
लखनऊ। मंगलवार को अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित तकरीबन दोपहर के 2 बजे हजरतगंज कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची। तांडव वेब सीरीज के एक विवादित दृश्य को लेकर हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।
इस मामले में बीते दिनों हजरतगंज थाने की पुलिस टीम ने मुंबई जाकर वेब सीरीज के डायरेक्टर व अन्य आरोपियों के घर पर पूछताछ के लिए नोटिस चिपकाई थी।
मामले में तकरीबन 100 सवालों की सूची हजरतगंज पुलिस ने तैयार की थी और यह सभी सवाल अपर्णा पुरोहित से बंद कमरे में पूछे गए। इस मामले में अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
तांडव वेब सीरीज को लेकर पूरे देश में काफी घमासान मचा था और पूरे देश के हिंदू संगठनों ने इस वेब सीरीज के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी।
आरोप था कि वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। बता दें कि बीती 18 जनवरी को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें अमेजॉन प्राइम की नेशनल हार्ड अपर्णा पुरोहित वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास प्रड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी को सामाजिक भावनाएं भड़काने का आरोपी बनाया गया था।
इस मामले में हजरतगंज थाने की एक टीम वेब सीरीज संबंधित लोगों से पूछताछ करने के लिए मुंबई भी गई थी लेकिन मुंबई में पूछताछ ना हो सकी। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पर पूछताछ के लिए नोटिस चस्पा कर दिए थे।
इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मामले के विवेचक ने अपर्णा पुरोहित को मंगलवार की दोपहर 2 बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज कराने का समय दिया था जिसके बाद अपर्णा पुरोहित कल मंगलवार को हज़रतगंज कोतवाली पहुंची थी। बता दें कि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने अपर्णा पुरोहित को सोमवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज कराने के लिए दे दिए थे जिसके बाद वह कल लखनऊ पहुंची थी।