जर्मनी में कोरोना से हालात खराब
नई दिल्ली। जर्मनी में कोरोना वायरस ने हालात बहुत खराब कर दिए हैं। वहां पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन लगातार बढ़ रही महामारी को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा फिर बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही नए और कड़े प्रतिबन्ध के साथ इसको बढ़ाया गया है। कोई भी ईस्टर और सार्वजनिक आयोजन करने पर रोक लगा दी।
कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बढ़ाया लॉकडाउन
बीते मंगलवार को देश के 16 राज्यों के गवर्नरों के साथ लम्बी चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एंजेला मर्केल ने कहा कि 28 मार्च तक लगे लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक के आगे बढ़ाया गया है।
महामारी के नए प्रकार से जूझ रहे हैं
ब्रिटेन में फैले नए प्रकार के बाद अब जर्मनी में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोजाना कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब वायरस के मामलों के संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है। मर्केल ने बर्लिन में कहा, हम नए प्रकार की महामारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हम इस नए वायरस का मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका प्रभाव अलग है। जो अधिक घातक और संक्रामक है