लखनऊ। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने के लिए लखनऊ शहरवासियों ने गुरुवार की रात नौ बजे से जंग शुरू दी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नौ घण्टे के रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी। ताकि, लोग रात्रि नौ बजे से पहले अपने घरो के अन्दर चले जाएं और रात को लगने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण का कारण न बन सके।
कम हुआ प्रकोप तो रहेगा ठीक
हालांकि नौ घण्टे रोज रात्रि कर्फ्यू का एलान फिलहाल 16 अप्रैल तक ही किया गया है। इन आठ दिनों में कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या पर अगर ब्रेक लग गया, तो मुमकिन है कि रात्रि कर्फ्यू की अवधि को 16 अप्रैल को समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन, अगर इसी तरह से कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ता गया तो ये भी मुमकिन है कि शहर लखनऊ पहले की तरह विकेन्ड लॉकडाउन या सम्पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ जाए। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शहरवासियों के मिजाज को देख कर ऐसा लगता नही है कि इस बार लोग कोरोना वायरस को हल्के में लेकर लापरवाही जारी रखेंगे।
दिन में भी शहर की सड़कों पर रहा सन्नाटा
बुधवार की रात राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के तीन बड़े शहरों मे रात्रि कर्फ्यू के ऐलान के बाद गुरुवार की सुबह से ही लखनऊ शहर की सड़को पर वैसी चहल पहल नजर नही आई जैसे पहले नजर आती थी। भले ही कोरोना वायरस को कुछ लोग सामान्य वायरल मान कर इसके खतरे को हवा में उड़ा रहे हो, लेकिन शहर की अधिकतर आबादी अब लापरवाही के मूड मे नजर नहीं आ रही है। बुधवार की रात रात्रि कर्फ्यू के ऐलान के बाद अधिकतर लोगों में कोरोना वायरस के खतरे का डर साफ देखने को मिला।
मास्क चेकिंग अभियान तेज, अचानक बढ़ी बिक्री
कोरोना वायरस से बचने के लिए अचूक माने जाने वाले फेस मास्क को प्रत्येक व्यक्ति के मुंह तक पहुँचने के लिए पुलिस का मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी है। वही कोरोना वायरस की दूसरी लहर आते ही मास्क के कारोबार मे फिर से जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली और मौजूदा समय मे मेडिकल स्टोर के अलावा परचून और कॉस्मेटिक की अधिकतर दुकानों पर मास्क की बिक्री जोरो से चल रही है यहां तक तमाम बेरोजगार नौजवान थोक मे सौ रुपए के सौ मास्क खरीद कर दो रुपए और पांच रूपए प्रति मास्क फेरी में बेच रहे है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर आते ही मास्क के साथ धीरे धीरे सेनेटाइजर की कम हुई बिक्री भी बढ़ गई है अब लोग सेनेटाइजर की छोटी बोतल खरीद कर अपनी जेब मे रख कर चल रहे है और अपने और दूसरों के हाथों को सेनेटाइज भी कर रहे है।