रास्ते के विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल


अंडिला गांव में पुरानी रंजिश बनी हिंसा की वजह, अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल

अमर भारती ब्यूरो | देवरिया
देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडिला गांव में गुरुवार की शाम रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई झड़प में सेना से छुट्टी पर आए एक आर्मी जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते का यह विवाद लंबे समय से चल रहा है और राजस्व विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बावजूद दबंगों द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर यह टकराव हुआ जिसमें दोनों ओर से कई लोगों को चोटें आईं हैं।

क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि “अंडिला गांव में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। गुरुवार को इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मधू उपाध्याय और उनके भाई जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं, छुट्टी पर घर आए हुए थे। उसी दौरान गांव के पंद्रह से अधिक लोगों ने घात लगाकर उन्हें घेर लिया और रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए आए कृपा नारायण और अर्जुन उपाध्याय को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा, जिससे मामला और बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे।