नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के केसेज़ लगातार बढ़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। बढ़ती महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत सभी शहरों में सख्त नियम भी लागू कर दिए हैं। पूरे महाराष्ट्र में आज से हर वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा।इस कोरोना महामारी का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। स्टार्स न सिर्फ वायरस का शिकार हो रहे हैं, बल्कि इसकी वजह से फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी मार पड़ रही है। कभी स्टार्स की वजह से तो कभी हालात की वजह से निर्देशकों को अपनी फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोकनी पड़ रही हैं। जैसे हाल ही में खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बृह्मास्त्र’ और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ की शूटिंग कोरोना के चलते थम गई है।
कोरोना के नीचे दो बार आ गई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान की शूटिंग कुछ दिन पहले विदेश में चल रही थी। एक्टर के कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिनमें वो स्टंट करते नज़र आ रहे थे। वहीं ‘बृह्मास्त्र’ की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग बहुत लंबे वक्त से चल रही है। पिछली साल शूटिंग को लॉकडाउन की वजह से रोकना पड़ा और इस साल भी कोरोना की वजह से बार-बार अड़चन आ रही हैं।