नई दिल्ली। देश में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे है। हर दिन कोरोना से हालात बिगड़े जा रहे है। कोरोना के आंकड़े लगातार आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत जाने से बचें।
भारत जाना जरूरी तो पहले टीका लगवाएं
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने अपने नागरिकों को एक बयान कहा है, ‘भारत में मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरी तरह टीकाकृत लोग भी कोरोना संक्रमित होने और संक्रमण फैलाने के जोखिम में हैं। अगर आपका भारत जाना जरूरी है तो पहले टीका लगवाएं। सभी यात्री मास्क पहने और दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें, भीड़ में न जाएं और लगातार हाथ धोते रहें।’
क्वॉरंटीन होने की जरूरत नहीं
सीडीसी ने कहा है, ‘अगर आपने टीके की सभी खुराकें ले ली हैं तो आपको अमेरिका से जाने से पहले कोविड जांच करवाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अमेरिका वापस आने के बाद भी आपको क्वॉरंटीन होने की जरूरत नहीं है।’
ब्रिटेन ने भारत को ‘रेड लिस्ट’ में डाला
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के भारत में मिले डबल म्यूटेंट वायरस के 103 केस मिले हैं। जिसके बाद ब्रिटेन भारत को टैवल से जुड़ी ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया गया है।