एक रन से जीती आरसीबी
नई दिल्ली। कल यानी मंगलवार को आरसीबी और डीसी के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस सीजन के 22वां मुकाबला विराट सेना 1 रन से जीती, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी मेहनत के बाद भी हार का सामना लड़ना पड़ा। हालांकि कप्तान कोहली का मानना है कि एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम हार जाएगी, क्योंकि क्रीज पर रिषभ पंत और शिमरोन हेटमायर थे, जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे।
सिराज के अंतिम ओवर ने दिलाई जीत
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, एक समय में मुझे लगा कि यह मैच हमसे दूर हो रहा है,लेकिन सिराज के अंतिम ओवर ने विश्वास दिलाया और हमने सोचा कि वह काम को अच्छे से मैनेज करेंगे। कप्तान विराट कोहली कल के मैच में की गई फील्डिंग से थोड़े नाखुश थे। उन्होंने कहा कि अगर फील्डिंग में टीम कमी नहीं करती तो यह इस तरह से मैच आगे बढ़ने वाला नहीं था।” बता दें कि आरसीबी के खिलाड़ियों ने कुछ कैच और दो रन आउट के मौके छोड़े, जिसके कारण मैच आखिर तक गया।
विराट ने की एबी की जमकर तारीफ
कप्तान कोहली ने एबी डिविलियर्स की खूब तारीफ की, दरअसल डिविलियर्स इस तारीफ के काबिल भी है। क्योंकि आरसीबी की इस जीत में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का भी अहम योगदान था। बता दें कि उन्होंने 42 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इसी को लेकर कोहली ने कहा, “हमने विकेट गंवाए, लेकिन एबी बेखौफ ही रहे और फिर अंतिम कुछ ओवरों में गेंदबाजी करते समय हेटमायर ने अच्छी बल्लेबाजी की, अन्यथा हम नियंत्रण में थे। वहीं विराट कोहली ने कहा, सैंडस्टॉर्म का धन्यवाद, क्योंकि उसके कारण यहां आज रात कोई ओस नहीं थी, और हमने सूखी गेंद से गेंदबाजी की, जिससे फर्क पड़ा।”