कड़े फैसले लेने पर न करें मजबूर : SC
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और एक बार फिर केंद्र सरकार को फटकार लगायी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हमे कड़े फैसले के लिए मजबूर न करें। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा था कि कोर्ट के आदेश के बाद भी हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही।
700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करें
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि हर दिन दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार को यह सप्लाई तब तक जारी रखनी होगी, जब तक कि आदेश की समीक्षा नहीं की जाती है या कोई बदलाव नहीं होता।