भुवनेश्वर नगर निगम ने विशेष रूप से शुरू की पहल
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के खिलाफ समूचे विश्व में जारी वैक्सीनेशन ड्राईव में कुछ ऐसे भी किस्से होते है जिन्हें समेट जनता के सामने उकेरना बेहद ज़रूरी हो जाता है। ऐसा ही प्रशंसात्मक उदाहरण भुवनेश्वर से आया है। जहां बीते सोमवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को देशभर में चल रहे टीकाकरण ड्राईव से जोड़ा गया है।
बीएमसी ने शुरू किया विशेष अभियान
भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सोमवार को शहर के कल्याण मंडप में ट्रांसजेन्डर समुदाय के कुछ लोगों का टीकाकरण कर इस अभियान की शुरूआत की।
समुदाय के लोग खुश
ट्रांसजेंडर समुदाय की मोन्टी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते वक्त बताया कि वह बीएमसी की इस पहल से बेहद खुश है और बह नगर निगम के प्रति कृतज्ञ है कि उन्हें कोवैक्सीन की पहली डोज़ लगी। उन्होंने आगे बताया कि यह पहल तब हुई जब उन्होंने दो बार स्लॉट के लिए प्रयास किया लेकिन विफल रही।
बिना आधार कार्ड वालों को भी लग रहा टीका
अंशुमान रथ, क्षेत्रीय उपायुक्त-दक्षिण पूर्व, भुवनेश्वर ने बताया कि इस अभियान के तहत उन लोगों को भी वैक्सीन लगी है जिनके पास रजिस्ट्रेशन के लिए न आधार कार्ड था और न कोई अन्य पहचान पत्र।