‘कुछ भी नहीं कर पाओगे मेरा’,- युवक की पुलिस को धमकी
लखनऊ। कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में लगा लॉक डाउन अब धीर-धीरे खुल रहा है. २१ जून को ही यूपी सरकार ने नाईट कर्फ्यू में छूट दी है. लेकिन फिर भी लोग इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला लखनऊ के तालकटोरा से सामने आया है. जहां, यातायात नियम और कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को रोक रही पुलिस को महंगा पड़ गया.
लखनऊ के तालकटोरा से पुलिस को धमकाने वाली एक वीडियो सामने आई है. तालकटोरा में साप्ताहिक लॉकडाउन में पुलिस को चेकिंग कर रही थी. पुलिस बिना हेलमेट वाले लोगों को रोककर उनका चालान काट रही थी. इसा बीच जा रहे स्कूटी सवार को रोकना पुलिस को महंगा पड़ गया. पुलिस को धमकाते युवक का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में युवक पुलिस को कहा रहा है कि तुम मुझे नहीं जानते हो और वीडियो मत बनाओ. मना करने के साथ ही युवक ने ये भी धमकी दी कि मैं बाद में बताऊंगा क्या कर सकता हूँ मैं. सिपाही द्वारा वीडियो बनाने पर युवक ने धमकाते हुए कहा कुछ भी नहीं कर पाओगे मेरा।