पीएम को लिखा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस साल देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ सभी चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिक्स को देने की मांग की, जिन्होंने महामारी के दौरान लोगों की सेवा की। उनका कहना कि यह उन चिकित्सकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपनी जान गंवाई प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि इस साल भारत रत्न चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिक्स को दिया जाना चाहिए।
नि: स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, ‘कई चिकित्सकों और नर्सों ने कोरोना वायरस से लड़ाई में अपने जान की कुर्बानी दी है. अगर हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करेंगे तो यह उनको वास्तविक श्रद्धांजलि होगी! लाखों चिकित्सकों और नर्सों ने अपने जीवन और परिवार की चिंता किए बिना नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की ! इससे उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने बेहतर उन्हें धन्यवाद देने का कोई और तरीका नहीं हो सकता है।
देश का प्रत्येक नागरिक होगा खुश
वो कहते कि अगर नियम बदलने की जरूरत हो तो यह किया जाना चाहिए ताकि चिकित्सा समुदाय को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा सके! केजरीवाल ने कहा, ‘अगर नियम समूह को भारत रत्न देने की अनुमति नहीं देते, तो मेरा अनुरोध है कि आप नियम को बदलें। पूरा देश हमारे डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञ है। अगर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है तो देश का प्रत्येक नागरिक खुश होगा।
मिलना चाहिए भारत रत्न
इससे पहले भी केजरीवाल ने ट्वीट करके भी यही मांग की थी! उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस वर्ष ‘ भारतीय चिकित्सक’ को भारत रत्न मिलना चाहिए! ‘भारतीय चिकित्सक’ का मतलब सभी चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिक्स हैं। शहीद हुए चिकित्सकों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा।