लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते सियासी पारा बढ़ रहा है। इस बीच आज एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बहराइच से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। वहां जाकर वह आज उत्तर प्रदेश कैंप कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने आज ओवैसी का भव्य स्वागत किया है।
27 जिलों की की जाएंगी मॉनिटरिंग
जानकारी मिल रही है कि ओवैसी के द्वारा इसी कैंप कार्यालय से पूर्वांचल के 27 जिलों की मॉनिटरिंग की जाएंगी। बता दें कि एआईएमआईएम
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली का बहराइच से चुनाव लड़ना तय है। ओवैसी कार्यालय के उद्घाटन के बाद सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मत्था भी टेकेंगे।
मजार पर चढ़ाएंगे चादर
इन सब के बीच बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि” सैय्यद सालार मसूद गाजी, भारत पर 17 बार आक्रमण करने वाले महमूद गजनवी का भांजा था। उसे बहराइच में तत्कालीन टेढ़ी नदी के पास 1034 में महाराजा सुहेलदेव ने पांच दिन तक चले भयंकर युद्ध में हराकर मार डाला था।”अब ओवैसी मसूद गाजी की दरगाह उनकी मजार पर चादर चढ़ाकर यूपी में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।