नई दिल्ली। यूजर्स नए तरह के ट्रिक्स इंटरनेट पर तलाश करते रहते हैं । जिससे की वो अपनी चैट को और भी मजेदार बना सकें ऐसे में हम आपको एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ग्रुप के किसी भी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई दे पाएंगे !
काम को बनाएगा आसान
आज के समय में हर कोई किसी न किसी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा होता है ये फैमिली ग्रुप होते हैं या फिर दफ्तर के या फिर दोस्तों के कई बार इन व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे टाइम आता हैं जब आपको लगता है कि यहां पर मैसेज करने के बजाए प्राइवेट व्यक्ति को मैसेज किया जाए या कई बार कुछ नए लोग जिनका फोन नंबर सेव नहीं है उन्हें प्राइवेट में उत्तर दिया जाए लेकिन यह काम ज्यादा मुश्किल लगता है लेकिन अब कुछ सिंपल ट्रिक को अपनाकर इन समस्याओं का हल पा सकते हैं आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में!
एंड्रायड यूजर ऐसे करे इसका प्रयोग
-पहले Whatsapp ग्रुप खोलें
-Whatsapp ग्रुप में ग्रुप चैट पर जाएं
-जिस मैसेज का रिप्लाई आप खुद देना चाहते हैं उसको दबा के रखे
-अब राइड साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें
-यहां रिप्लाय प्रिवेट विकल्प पर क्लिक करें
-जिस मैसेज पर आप रिप्लाई दे रहे हैं वो उस कॉन्टैक्ट के विंडो में दिखाई देगा
-इसके बाद आप मैसेज टाइप करें और सेंड प्रेस कर दें
इवेंट भी हो सकते हैं क्रिएट
आप व्हाट्सएप से इवेंट भी क्रिएट कर सकते हैं! जब आप वॉट्सऐप के साथ कोई स्पेसिफिक टाइम और डेट शेयर करेंगे तो यह आपको इवेंट क्रिएट करने देगा आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आपने जिस कॉन्टैक्ट को डेट और टाइम भेजा है उस पर क्लिक करें और क्रिएट इवेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें !