हबीबुर रहमान नाम के व्यक्ति को पोखरण से किया गिरफ्तार

आईएसआई को भेजता था भारतीय सेना की जानकारियां

नई दिल्ली। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर जासूसी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के पोखरण से आरोपी हबीबुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि उसके पास से सेना के महत्वपूर्ण नक्शे और दस्तावेज मिलें हैं।

गोपनीय दस्तावेज हुए बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए रहमान काम करता था और वह पाकिस्तान का दौरा भी कर चुका है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। रहमान ने जो सेना के इलाकों के गोपनीय दस्तावेज और नक्शे छिपा रखे थे उन्हें बरामद किया गया है।

दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा

आरोपी ने बताया कि आगरा में सेना के एक जवान परमजीत कौर ने उसे ये दस्तावेज दिए थे। जिसके चलते परमजीत कौर से पूछताछ की जा रही हैं और परमजीत को जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि रहमान को इन दस्तावेजों को कमल नाम के शख्स को सौंपना था।

पोखरण से एक संदिग्ध को पकड़ा था

पुलिस को शक है कि इस मामले में कोई बड़ा रैकेट शामिल है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार “दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रहमान पिछले कुछ सालों से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पोखरण सेना के बेस कैंप में सब्जियों की आपूर्ति कर रहा था। खुफिया एजेंसियों द्वारा साझा किए गए इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को पोखरण से एक संदिग्ध को पकड़ा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *