“दुनिया में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर”- डब्‍ल्‍यूएचओ

नई दिल्ली। भारत में आशंकाएं है कि तीसरी लहर जल्द दस्तक देने वाली है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा बताया जा रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुखिया टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस के द्वारा कहा गया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का अभी शुरुआती दौर चल रहा है। एक बार फिर से दुनिया में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है वही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।

शुरुआती दौर में है तीसरी लहर

उन्होंने चेतावनी के रूप में कहा कि “‘दुर्भाग्य से हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के शुरुआती दौर में हैं।” दुनिया में कोरोना संकट से निपटने के लिए बनी इमरजेंसी कमिटी में टेड्रोस ने यह बात कही।

खतरानाक है डेल्टा वैरिएंट

टेड्रोस ने कहा “डेल्टा वैरिएंट अब दुनिया के 111 देशों में पहुंच चुका है। हमें आशंका है कि यह जल्दी ही दुनिया में कोरोना संक्रमण का सबसे घातक स्ट्रेन साबित होगा। कोरोना वायरस लगातार अपने रूप बदल रहा है और खतरानाक वैरिएंट्स के तौर पर सामने आ रहा है।”

सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही है वजह

टेड्रोस ने कहा कि “उत्तरी अमेरिका और यूरोप में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने के चलते कोरोना केसों और मौतों में कुछ वक्त के लिए कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब फिर से हालात बदल गए हैं और ट्रेंड उल्टा हो गया है।” यह जो मामलें बढ़ रहे है इसकी वजह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहने में लापरवाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *