मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भाजपा में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। श्योपुर के विजयपुर में एक जनसभा में रावत ने बीजेपी का दामन थामा है। उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विधायक रामनिवास रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े और कद्दावर नेता माने जाते हैं। रामनिवास रावत श्योपुर के विजयपुर से 6वीं बार विधायक बने हैं। इसके पहले रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता भी माने जाते हैं। प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में रावत की गिनती होती है, लेकिन रावत पिछले कुछ समय से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे और यही कारण है कि अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।