पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया नाम
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज 18 जुलाई से शुरु होने वाली है। आपको बता दें कि कप्तान कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत टीम इंडिया इंग्लैंड़ दौरे पर गई है। वहीं शिखर धवन की कप्तानी में भारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। इस टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में संजू सैमसन और इशान किशन का नाम चुना गया है। आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
प्लेइंग इलेवन में इसे मिल सकती है जगह
संजू सैमसन के आईपीएल करियर की बात करें तो पिछले छह-सात सालों में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कंसिस्टेंसी उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया है श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी कर रहे शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्हें पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।
मोहम्मद कैफ ने लिया ये नाम
मोहम्मद कैफ ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘यह कप्तान शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए बहुत मुश्किल होगा। आपके पास छह मैच हैं और बड़ी टीम है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि संजू सैमसन कुछ सालों से टीम में रहे हैं और पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी जा चुके हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी भी करते हैं।’ इसलिए कैफ को ऐसा लगता है कि सैमसन को पहले मौका मिलना चाहिए।
इशान ने डेब्यू मैच में खेली दमदार पारी
वहीं इशान किशन की बात करें तो उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैच में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू मैच में 32 गेंद पर 56 रनों की दमदार पारी भी खेली थी। आगे बताते हुए कैफ ने कहा , ‘मुझे लगता है कि वनडे सीरीज में राहुल और धवन उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे, जो भारत के लिए खेल चुके हैं।’ कैफ की मानें तो, ‘पहले कुछ मैचों में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो अनुभवी हैं। ऐसे में सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है।’