नई दिल्ली। जगत के पालनहार भगवान विष्णु तीन दिन बाद यानि इस बुधवार से चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। ज्योतिषविदों के अनुसार चार महीनों तक जगत की देखरेख भगवान शिव करेगें। इसके साथ ही 20 जुलाई से चतुर्मास भी शुरू हो जाएंगे और यह 15 नवंबर तक रहेगें। जिस दौरान शादी, गृह प्रवेश, अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। हालांकि इन दिनों में खरीदारी, निवेश, नौकरी और बिजनेस जैसे नए कामों की शुरुआत की जा सकती है।
बता दें कि इस साल भगवान विष्णु 118 दिन योग निद्रा में रहेगें। जो पिछले सालों के मुताबिक कम हैं। इस बार तिथियों की घटत- बढ़त के कारण पूरे चार महीने न होकर इसमें दो दिन कम हो रहे हैं।
चतुर्मास के चार महीन
चतुर्मास की शुरुआत हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ मास से होती है जो कि चार महीनों तक होती है। यह आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक शुक्ल की एकादशी तक रहेगा।
बेहद खास होता है सनातन धर्म में आषाढ़ माह
सनातन धर्म में आषाढ़ मास को धार्मिक माह माना गया है। माना जाता है कि इस माह में सभी देवी- देवता आराम के लिए चले जाते हैं। वहीं आषाढ़ में अधिक बारिश होने के कारण इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है।