नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। सरकार इस सत्र में कई विधेयक पास करवाने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि विपक्ष कठिन से कठिन सवाल पूछे लेकिन सरकार को जवाब देने की मौका भी दे। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और लोगों का विश्वास कायम होगा। महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमियां रह गई हों तो दूर की जा सकती हैं। देश की जनता जो जवाब चाहती है, सरकार जवाब देने को तैयार है।
टीका लगवाकर देश में 40 करोड़ लोग बन चुके हैं ‘बाहुबली’
मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- ‘शांतिपूर्ण तरीके से सवाल उठाएं। मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य कठिन सवाल उठाए जाएं, लेकिन शांतिपूर्ण माहौल में। मुझे आशा है कि आप सभी को कम-से-कम एक बार टीका लगाया गया होगा।‘ पीएम मोदी ने टीकाकरण पर बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी ‘बाह’ में कोरोना का टीका लगवाया है वह बाहुबली बन गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में 40 करोड़ लोग ‘बाहुबली’ बन चुके हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से संसद सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की भी अपील की।
सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार
बता दें कि विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुकी है। गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत महंगाई से जुड़े तमाम मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की ओर से कामकाज स्थगित कर जनता से जुड़े मुद्दों पर तुरंत चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है। सरकार को विपक्ष कोरोना महामारी, भारतीयों की जासूसी, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने का ऐलान कर चुका है।