संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज से मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र के शुरु होने ने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की विपक्ष तीखे सवाल पूछे लेकिन सरकार के जवाब सुनने के लिए भी तैयार रहे। संसद सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर, चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों और नेताओं पर जासूसी के मामले पर हंगामा शुरु कर दिया। इस हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष के हंगामे पर भड़के राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री मोदी संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय ही दे रहे थे। तब लोकसभा में हो रहे विपक्ष द्वारा हंगामे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भड़क गए। लोकसभा में भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी का संबोधन हुआ. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया। 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं। आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है।

हंगामेदार रही मॉनसून सत्र की शुरुआत

लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर नारेबाजी की और सदन के वेल में पहुंच गए। इससे पीएम मोदी सरकार के नए मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए। हंगामे के बाद लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया इसी के साथ ही राज्यसभा में भी अभिनेता दिलीप कुमार और खिलाड़ी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा को भी एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था।

सरकार 30 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश में

लंबे समय बाद संसद के इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, कोरोना महामारी , किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार कर चुका है। वहीं संसद सत्र के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाईवेयर के जरिये फोन हैकिंग के मामले ने भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान सरकार करीब 30 विधेयकों को पारित कराने का बड़ा एजेंडा लेकर आई है। इसमें करीब 27 नए विधेयक शामिल हैं। मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इतने कम वक्त में कामकाज को निपटाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *