29 जुलाई को कोलंबियाई बॉक्सर से होना है अगला मुकाबला
नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में जारी ओलंपिक्स में भारत ने पहले ही दिन रजत पदक देख लिया था। जिसको हासिल करने वाली मीराबाई चानू हर जगह अख़बारों से लेकर टीवी की स्क्रीन में कई दिनों से जगह पा रही है। लेकिन रजत पदक जीतने वाली भारतीय वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू से इतर बॉक्सिंग खिलाड़ी व 6 बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। और फाइनल के एक कदम और करीब पहुँच चुकी है।
राउंड 32 में जीत से किया आगाज़
बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम ने टोक्यो ओलंपिक्स (2020) के अपने पहले मुकाबले में 51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी के राउंड-32 के मुकाबले में अपने से 15 साल जूनियर डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हरा कर शानदार आगाज़ किया। जिसके बाद अब उनका मुकाबला राउंड 16 में कोलंबिया की वालेंसिया से होना है।
2012 के बाद से कर रही है पदक का इंतज़ार
6 बार की विश्व चैंपियन भारतीय बॉक्सर लंदन ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतने के बाद से ओलंपिक मेडल जीतने का इंतज़ार कर रही है और शायद यह इंतज़ार सिर्फ मैरी कॉम का ही नहीं बल्कि 130 करोड़ भारत की जनता के भी मन के कहीं न कहीं किसी कोने में दबी हुई है।
रियो ओलंपिक्स की कांस्य पदक विजेता से है मुकाबला
भारत कहीं न कहीं मैरी कॉम के अगले मुकाबले में जीत को लेकर सशंक इसलिए भी रहेगा क्योंकि अगले मुकाबले में होने जा रही प्रतिद्वंदी रियो ओलंपिक्स 2016 में कांस्य पदक विजेता है। लेकिन आत्मविश्वास की बात यह है कि मैरी कॉम मैरीकॉम दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज वालेंसिया से भिड़ी हैं और दोनों में जीती हैं। जिसमें 2019 विश्व चैम्पियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी शामिल है।