100 से अधिक लोगों की मौजूदगी में हुआ वेबिनार
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआई) के एनआईआरसी की नोएडा इकाई ने बीते शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 को डिजिटल दुनिया से जन्में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। संस्थान के इस 25वें सफल वेबिनार में ‘उत्तराधिकार योजना: वसीयत निष्पादित करने की आवश्यकता’ वाले इस विषय के तहत काफी सार्थक चर्चा का उत्पाद देखने को मिला। जिससे लोगों को वसीयत बनाते समय आवश्यक चीज़ों को स्मरण करने की महत्तवपूर्ण जानकारी मिली। इस कोविड के दौर में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चुने गए इस विषय पर बोलने के लिए माननीय न्यायधीश राजीव भल्ला (पूर्व पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के वकील) व विशिष्ट अतिथि रहे सीएस, मनीष गुप्ता (परिषद सदस्य) भी मौजूद रहे।
विचार व्यक्त करती दिखी सीएस प्रीति ग्रोवर
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीएस, प्रीति ग्रोवर (अध्यक्ष- एनआईआरसी, नोएडा) ने उत्तराधिकार योजना व वसीयत बनाने का महत्तव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आखिर किस तरह से एक वसीयत परिवार में प्रमुख भूमिका निभाती है। और साथ ही लोगों को समझाया कि किस तरह से अप्रत्याशित घटनाओं के खिलाफ अपने और परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आईसीएसआई सीएसबीएफ में आगे आकर शामिल होना आवश्यक है।
100 से भी अधिक लोग रहे मौजूद
करीब 100 लोगों की भागेदारी के साथ सफलतापूर्वक ज्ञान और सोचने की एक नई दिशा गढ़ने वाला यह वेबिनार काफी निष्कर्षों के बाद समाप्त हुआ और ज्ञानपूर्वक अपने आयाम तय करते चल रहे इस वेबिनार में सीएस हरीश वैद सर, पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य आईसीएसआई, सीएस एके गुरनानी, पूर्व अध्यक्ष नोएडा चैप्टर, सीएस एस रामास्वामी, सीएस आरपी तुलसियान समेत कई लोग शामिल रहे।