नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी कहि जाने वाली मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार बीती रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इस घटना में एक दमकलकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार जुहू गली में सलामी होटल के पास मेहता बाबू चॉल के उत्तर की ओर का एक हिस्सा देर रात करीब साढ़े बारह बजे गिर गया जिसके बाद इसमें कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर 10 अन्य लोग फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।
मलबा हटाने का काम जारी
घायलों में दमकलकर्मी विश्वास रहाटे 51 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पांच अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दमकल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं और नगर निगम एवं पुलिस कर्मियों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।