उत्तर प्रदेश। योगी सरकार ने मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इस गाइडलाइन के अनुसार 19 अगस्त को किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने को लेकर पूरी तरह पाबंदी है। प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने मुहर्रम के लिए धर्मगुरुओं से बातचीत की और कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। डीजीपी ने अधीक्षकों को साफ कहा है कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग करे और बीट स्तर पर हालातों का जायजा लेकर व्यवस्था बनाए रखें।
प्रदेश में हुई थी शांति समिति की बैठक
बता दें कि रविवार को मुहर्रम को लेकर प्रदेश के कई थाने में शांति समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में थानाध्यक्ष ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कर मुहर्रम मनाने की अपील की। साथ ही इस बार मुहर्रम पर जुलूस निकालने से भी मना किया।
24 घंटे में मिले 36 कोरोना संक्रमित
वहीं उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामले में लगातार गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में करीब 2 लाख 48 हजार 152 कोविड सैंपल की जांच की गई। जिसमें 36 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 76 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति भी मिली है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में लापरवाही करना उचित नहीं है।