नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले चेतावनी जारी की थी कि 20 अगस्त से देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है। अब वही चेतवानी आईएमडी ने भी जारी कर दी है की अगले 1 घंटे के अंदर करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, शामली, अमरोहा समेत अन्य शहरों में जोरदार बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग ने किया ‘यलो अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने ‘यलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। यही नहीं उत्तराखंड, पच्श्रिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने की आशंका है।
लोगों पर पड़ी मुसीबत , घर हुए खाली
वहीं अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र, दिल्ली, तेंलगाना में तेज हवा के साथ-साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। जिसके तहत यह कहा गया है कि गंगा और यमुना नदी के आस-पास के क्षेत्रों को यलो अलर्ट के तहत खाली करा दिया जाए।