नई दिल्ली। भारत में वैक्सीनेशन की धीमी गति और सितंबर-अक्टूबर के बीच आने वाली कोरोना तीसरी लहर के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। डाक्टरो के मुताबित डेल्टा से भी खतरनाक हो सकती है कोविड तीसरी वेव। आने वाले समय मे लोगो की जान को खतरा और भी बढ़ सकता है। राष्टीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने दी तीसरी लहर की चेतावनी कहाँ कि आने वाले समय मे कोरोना के रोज 6 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ सकते है। बता दें कि तीसरी लहर मे यही आकड़े प्रतिदिन 4 लाख से पार थे। तो वहीं लाखों लोगों की मौत भी हो रही थी। स्पष्ट रूप से सितंबर-अक्टूबर मे तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, अक्टूबर के अंतिम चरण में रोज 6 लाख से उपर कोरोना के केसेज़ आ सकते हैं। अब जो कि मामलो में तेजी से बढोतरी बताई जा रही है तो इससे आपकी जान को खतरा और भी बढ़ गया है।
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई चेतावनी
गृह मंत्रालय द्वारा चेतावनी दी गई कि अमेरिकी तुलना मे भारत मे वेक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। डाक्टरो के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वो इसके संपर्क में आ सकता है और वह ‘super-spreader’ बन सकता है यानी तेजी से संक्रमण को फैला सकता है।
एक अच्छी बात यह भी बताई गई है कि धीरे धीरे यह प्रक्रिया सामान्य होती जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि 2 साल से उपर के सभी बच्चो को इससे खतरा है। तीसरी लहर से बचने के लिए मेडिकल सुविधाओ का इंतेजाम जल्द से जल्द करना होगा।
तीसरी लहर आने से पहले करनी होगी तैयारियाँ
तीसरी लहर से बचाव के लिए युवाओ और बच्चो के लिए आक्सीजन, बैड की व्यवसथा अभी से ही करनी होगी जिस्से ज्यादा से ज्यादा कोरोना के असर को कम किया जा सके।