नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए 13 वर्षीय अनुष्का ने गंवाई अपनी जान

राजस्थान। राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां फुलवरिया विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में एक हादसा हो गया। दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले में छोटे-छोटे 5 बच्चे 23 अगस्त को पार्वती नदी में फुलवरिया विसर्जन करने गए थे। जिनमें से 2 बच्चे गहरे पानी में डूब गए, और उनकी मौत हो गई है। गांव के सरपंच राजेश सिकरवार व ग्रामीणों की मदद से निजी स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दोनों बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला गया। उसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

नदी में डूब रहे तीन बच्चों को 13 साल की लड़की ने बचाया

जानकारी के मुताबिक खूबी का पूरा गांव में रहने वाली अनुष्का, छवि, खुशबू, पंकज, गोविंदा रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रम फुलवरिया विसर्जन करने के लिए गांव के पार्वती नदी पर गए थे। जिस दौरान छवि, खुशबू, पंकज और गोविंदा चारों नदी के तेज बहाव में डूबने लगे। तभी बड़ी बच्ची अनुष्का ने नदी में छलांग लगाई और तीनों को नदी से बाहर निकाल दिया। लेकिन अंत में जब वह छोटी बच्ची छवि को बचाने गई तो तेज बहाव के कारण डूब गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।

रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाता है फुलरिया त्योहार

इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। बच्चों के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है। देर रात पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि राजस्थान में फुलरिया को स्थानीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। जिसमें सावन माह में बच्चियां अपने-अपने घर पर गेहूं से फुलरिया उपजाती हैं और रक्षाबंधन के दूसरे दिन घाट पर जा कर पोखर में विसर्जन कर अपने भाई व बड़ों को उपजाई हुई फुलरिया देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *