ओङिशा: 49 साल की उम्र में इस विधायक ने पास की 10वीं की परीक्षा, जानें कितने मिले अंक

नई दिल्ली। शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती इस बात को ओङिशा के सुरदा विधानसभा श्रेत्र के इस विधायक ने सही साबित किया हैं। दरअसल पूर्णचंद्र स्वैन उन 5,223 विद्यार्थिओं में से एक हैं, जिन्हें ओङिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ङ द्वारा ऑफलाईन तरीके से आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली हैं। विधायक ने कई बार परीक्षा देने की कोशिश की लेकिन हर बार असफल रहे। ओङिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी ऑफलाईन मैट्रिक की परीक्षा को कोविड प्रोटोकोल के अनुसार संचालित किया गया था।

कोरोना काल के दौरान हुई थी परीक्षा

परीक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को फेस मास्क और सेनिटाइजेशन करना अनिवार्य था। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के बीच की दूरी 6 फीट तय की गई थी।

पेंटिग विषय में हासिल किए सर्वाधिक अंक

कोविड-19 महामारी की वजह से बोर्ड द्वारा ऑनलाइन घोषित परिणामों को खारिज करने के बाद ये अभ्यर्थी ऑफलाइन परिक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता मिली जबकि 141 असफल रहे। पुर्णचंद्र स्वैन ओडिशा में अपने निर्वाचित क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्हें 500 अंकों की परीक्षा में 340 अंक हासिल हुए। उन्हें सबसे ज्यादा अंक (85) पेंटिंग विषय में मिले हैं। इसके अलावा होम साइंस में (83), उङीया में (67), सोशल साइंस में (61) और इंग्लिश में उन्हें (44) अंक मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *