पाकिस्तानी सरकार ने कहा- ‘…तालिबान हमारे साथ हैं, इंशाल्लाह वो कश्मीर फतह करके देंगे’

The Taliban in Afghanistan

नई दिल्ली। तालिबान की वापसी की वहज से अफगानिस्तान में बहुत खराब हैं। इस बात से तो पुरी दुनिया वाकिफ है की अफगानिस्तान में तालिबान की एक वहज पाकिस्तान हैं। अब तक ये बात बस अफगानिस्तानी लोग चिल्ला-चिल्ला के बोल ही रहे थे, पर अब तो पाकिस्तानी सरकार भी इस बात को टीवी पर बोल चुकी हैं। एक डिबेट शो के दौरान इमरान खान की पार्टी के नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान उनके साथ हैं और भविष्य में वह उन्हें कश्मीर देंगे।

तालिबान और पाकिस्तान की दोस्ती

इससे जुड़ा एक वीडियो पूर्व पाकिस्तानी प्रतिनिधि हुसैन हक्कानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में एंकर उद्घोषणा के बाद इमरान खान के पार्टी प्रमुख पर धावा बोलती है, फिर भी वह शेखी बड़ाने के चक्कर में सच बोलती रहती है और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के लक्ष्यों को स्पष्ट करती है. निलम कहती है की अब तालिबान और अफगानिस्तान, पाकिस्तान के साथ है और वो उन्हें कश्मीर पर फतह करके देंगे। इसके बाद जब एक एंकर पूछा की उन्होंने ये कहां से सुना है, क्या वो ऐसा ख्वाब देखती हैं तो नीलम कहती हैं- इंशाल्लाह।

तालिबान हमारा साथ देगा- पाकिस्तान

नीलम ने आगे कहा कि आप खबर नहीं देखते, पाकिस्तान को कितना सम्मान दिया जा रहा है, इमरान खान को कितना सम्मान दिया जा रहा है। भारत में शोक है। इस दौरान एंकर ने बीच में इमरान खान की पार्टी के मुखिया पर धावा बोल दिया कि यह कार्यक्रम वेब पर चल रहा है, अल्लाह के भरोसे दुनिया देखेगी, भारत देखेगा. फिर भी नहीं रुकती वो आगे कहती हैं कि भारत ने हमें टुकड़े-टुकड़े कर दिया है, इंशाअल्लाह ताला साथ लाएंगे. तालिबान भी हमारा साथ देगा, हमने भी उनका साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *