पेटीएम भारत का सबसे ई-पेमेंट प्लेटफॉर्म है. यह समय पर अपने यूजर्स को नए-नए आफर लेकर आया है जिसका नाम है। आइए इसके बार में और जानें
नई दिल्ली। आज का जमाना आनलइन का जमाना है. शॉपिंग से लेकर बैकिंग तक, आज हमारा हर काम आनलॉइन हो सकता है. आनलॉइन हो सकता है. ऑनलॉइन की सुविदा को ओर सुविधाजनक बनाने का काम करता है पेटीएम. देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी, पेटीएम अपने यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं आफर करता है. आप पेटीएम वॉलेट में न केवल पैसे रख सकते हैं बल्कि आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं, अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं. पेटीएम नियमित तौर पर अपने यूजर्स को अलग-अलग ऑफर देता रहता है और उसके ऐसे ही एक ऑफर की जानकारी लेकर हम आपके पास आए हैं।
क्या है यह ऑफर
24 अगस्त से पेटीएम पर वैओ वलेट के नाम से एक ऑफर चल रहा है जिसमें अपने वॉलेट में एक निर्धारित धनराशि डालने पर यूजर्स को कैशबैक समेत कई सारे ऑफर मिल रहे हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले पेटीएम की एप खोलें, ‘कैशबैक एंड ऑफर्स’ के सेक्शन में जाएं, वहां आपको वोऔ वलेट का बैनर दिख जाएगा. कई बार यह बैनर आपको एप के होम पेज पर ही दिख सकता है. पेटीएम का यह ऑफर 31 अगस्त तक चलेगा.
कैसे मिलेगा कैशबैक
पेटीएम पर आप इस wow wallet days के ऑफर का तीन तरह से लाभ उठा सकते हैं. यदि आप अपने पेटीएम वॉलेट में 5 हजार रुपये डालते हैं, तो आपको 1 हजार कैशबैक पॉइंट्स मिलेंगे (10 रुपये का गिफ्ट वाउचर), 15 हजार रुपये डालने पर आप 5 हजार कैशबैक पॉइंट्स जीतेंगे (50 रुपये का गिफ्ट वाउचर) और यदि अपने पेटीएम वॉलेट में 25 हजार रुपये लोड करते हैं तो आपको 10 हजार कैशबैक पॉइंट्स मिलेंगे (100 रुपये का गिफ्ट वाउचर).
ध्यान रहे कि अगर आप यह पैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के जरिए अपने वॉलेट में डालते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा वहीं अगर आप यह पैसे किसी दुकान से डलवाते हैं तो आपको उसका एक निर्धारित शुल्क देना होगा.
इन कैशबैक पॉइंट्स को कैसे करें रिडीम
यह पैसे डलवाने पर जो आपको कैशबैक पॉइंट्स मिल रहे हैं उन्हें आप रिडीम करके पेटीएम गिफ्ट वाउचर्स पा सकते हैं. 100 कैशबैक पॉइंट मिलकर एक रुपये बनते हैं. यह गिफ्ट वाउचर आपके वॉलेट में यानी आपके पेटीएम बैलेन्स में ऐड हो जाएगा ।
कहां होगा इन वाउचर्स का इस्तेमाल
आप जितने रुपये का भी कैशबैक वाउचर जीतते हैं, आप उसे किसी दोस्त को नहीं भेज सकेंगे और न ही किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफेर कर सकेंगे. इस धनराशि को आप या तो पेटीएम एप पर ही ट्रान्जैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन इसे किसी दुकानदार को पैसे देने में भी प्रयोग कर सकते हैं.