पीएनबी के द्वारा नए फैसले से मिला ग्राहकों को झटका, सितंबर से घटाया जाएगा सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज

सेविंग अकाउंट्स पर एसबीआई के बाद पीएनबी ने भी की ब्याज दरों में कटौती

PNB will cut interest rate on saving accounts on 1 September 2021 check new  rates varpat– News18 Hindi

नई दिल्ली। अगर आपका सेविंग अकांउट पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ है तो आपको अपने सेविंग अकांउट पर कम ब्याज मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकांउट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है। जिसके बाद ग्राहकों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पीएनबी घटाएगा सेविंग अकांउट पर ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Interest-Rates-Deposit.html पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी। 1 सितंबर से 3 परसेंट से घटाकर 2.9 परसेंट ब्याज करने का फैसला। बैंक की इस खबर को सुनकर ग्राहको पर पड़ा बड़ा झटका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *