नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान पर विराम लग जाएगा। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जारी सियासी जंग खत्म होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। कुछ समय पहले काफी खींचातान के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी को तीखे लहजे में फैसले लेने की छूट देने को कहा है। सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। सिद्धू के इस बयान पर बवाल मचा तो अब कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि सभी लोग सभ्य हैं और उन्हें मालूम है कि उन्हें क्या करना है। सबके बोलने का तरीका होता है इसलिए विद्रोही नहीं कहा जा सकता।’
हरीश रावत के कंधों पर जिम्मेदारी
राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में जारी घमासान को खत्म करने का जिम्मा आलाकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को सौंपा है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान को राज्य के मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया था। हरीश रावत आज राहुल गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में दोनों पक्ष मिलकर काम करें। याद दिला दें कि बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ईंट से ईंट बजा देंगे। सिद्धू के इस बयान पर जब हरीश रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि नवजोत सिद्धू ने किस संदर्भ में अपनी बात कही है।
सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह का इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस में तनाव के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को यह कहा है कि अगर आप मुझ निर्णय नहीं लेने देते हो, मैं किसी को छोडूंगा नहीं…,ईंट से ईंट बजा दूंगा!…” पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू का आज शुक्रवार को यह बयान तब आया है, जब कश्मीर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आए उनके सलाहकार मलविंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।