नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के 7 साल पूरे होने के मौके पर पीएम ने कहा कि – इस पहल ने भारत में विकास की गति को न सिर्फ बदल दिया है बल्कि उसने अनगिनत भारतीयों को वित्तीय समावेश सम्मान का जीवन और सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है।
पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबत करने में भी मदद की है।’’
देश में 38 करोड़ से अधिक खुले खाते
बता दें कि इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 में हुई थी। इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया था। जिसमें आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य था। इन खातों में ओवरड्राफ्ट सुविधा, 2 लाख की दुर्घटना बीमा के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी गई थी। जन धन योजना के तहत अब तक देश भर में 38 करोड़ से ज्यादा खाता खुल चुके हैं। फिलहाल इन बैंक अकाउंटों में जमा राशि 146.23 करोड़ बताई जाती है।