बहुत दूर, इतना दूर होता है…

टोक्यो पैरालिंपक में भाला फेंक स्पर्धा एफ64 में सुमित अंतिल ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा के इतिहास रचने की स्मृतियों से हम गुजर ही रहे थे कि उसी जगह पर पैरालिंपिक्स में सुमित अंतिल ने 68.55 दूर भाला फेंक कर उन ओझल हो रही स्मृतियों को एक बार फिर से नए रूप में आकार लेते हुए हमारे मन के कोने में जगह बना ली। टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल ने एफ64 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

पहले की प्रयास में बनाया विश्व रिकॉर्ड

सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड भी कायम करने में सफलता पाई है। भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल ने अपने पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर का भाला फेंककर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। वहीं, दूसरे प्रयास में सुमित ने 68.08 मीटर का भाला फेंका, इसके अलावा तीसरे प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर भारत के नाम गोल्ड मेडल हासिल कर लिया।

पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुमित के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुमित के प्रदर्शन पर देश को गर्व है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुमित को बधाई देते हुए लिखा, ‘पैरालिंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए गर्व का क्षण है। गोल्ड जीतने और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। आप एक सच्चे चैंपियन हैं!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *