नई दिल्ली। उपनी ऑखो से तो सपने हर कोई देखता है, लेकिन उनके बिना भी सपने देखकर उन्हें पूरे करना भी बहुत बड़े जज़्बे की बात है। आगरा की हिमानी बुंदेला ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी कामयाबी को देश भर में लोग देखेंगे, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उनकी तारीफ़ों के पुल बांधेंगे। लेकिन यह सब एक दिन हुआ है। 25 साल की उम्र में “कौन बनेगा करोड़पति” सीज़न 13 की पहली करोड़पति बनी हिमानी बुंदेला।
हिमानी बुंदेला के संघर्श
हिमानी बुंदेला केबीसी के लिए 2009 से कोशिश कर रही थी। लेकिन हर बार कोशिश विफल हो जाती थी। इसी बीच उनकी आंखों की रोशनी चली गई लेकिन दस साल के बाद 2019 में रजिस्ट्रेशन सफल रहा, पर हॉट सीट पर बैठने का मौका नहीं मिल पाया। 2019 से 2021 तक लगातार तीन बार रजिस्ट्रेशन सफ़ल हुआ और आख़िरकार मौका 2021 में मिला।
दुर्घटना में खो दी थी आंखें
हिमानी बुंदेेला 15 साल की उम्र में अपनी आंखो की रोशनी एक दुर्घटना के दौरान खो चुकी थी। चार-चार ऑप्रेशन के बाद भी उनकी ऑखों की रोशनी नहीं लौटी। हिमानी ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और नए सिरे से शुरुआत की और एक टीचर की नौकरी पा कर अपने परिवार में सरकारी नौकरी हासिल करने वाली पहली शख़्स बनीं।