नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फिर से बढ़ता जा रहा है अब इस बीच कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक महाराष्ट्र के नागपुर में आ गई है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दी है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा कोरोना वायरस की तीसरी लहर नागपुर में तेज़ी से फेल रही है। उन्होंने संकेत दिए है कि प्रशासन जल्द ही पाबंदियों का संक्रमण रोकने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
कोविड-19 की तीसरी लहर जमा चुकी है नागपुर में पैर
कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने हाल ही में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य सहित विविध सरकारी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। बकौल नितिन राउत ‘नागपुर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने पैर जमा चुकी है, क्योंकि दो दिनों में दोहरे अंक में संक्रमण के मामले देखे गए हैं।’
2-3 दिनों में लगाई जा सकती हैं पाबंदियां: नितिन राउत
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए नितिन राउत ने कहा, ‘दो से तीन दिनों में अधिकारियों द्वारा तारीख तय करने के बाद ज़िले में दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर फिर से प्रतिबंध लगाई जाएगी, प्रतिबंध जरूरी हैं, क्योंकि लोगों के जीवन को बचाना हमारा प्रमुख कर्तव्य है।’
नागपुर में कोरोना की स्थिति
नागपुर में कोरोना के मामले कम होने के बाद 17 अगस्त को प्रतिबंधों में पूरी तरह ढील दी गई थी। दरअसल नागपुर में बिते रविवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को शहर में 13 नए केस दर्ज किए गए। इन आंकड़ोंं का प्रसंग देते हुए नितिन राउत ने तीसरी लहर की दस्तक की बात कही है।
नागपुर में अगस्त में कोविड-19 के केवल 145 नए मामले आए थे। जिसमें से 2 लोगों की मृत्यु हुई थी। जबकि सितंबर महीने में नए मामलों में तेजी देखी जा रही है और अब तक ज़िले में 42 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। नागपुर में सोमवार तक 56 सक्रिय केस मौजूद थे।