नई दिल्ली। क्रिकेट लीजेंड्स सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव के बाद अब क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है। इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे। फिल्म के बारे में अनाउंस करते हुए लव फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दादा सौरव गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा…गेम ऑन ”
क्रिकेट की दुनिया के ‘दादा’
सौरव गांगुली को क्रिकेट की दुनिया में ‘दादा’ के नाम से जाना जाता है। भारत में क्रिकट के लिए धड़कने वाले दिलों में सौरव के लिए एक खास जगह है। 90 के दशक के क्रिकेटर से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ साथ सौरभ गांगुली को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाता है। अब बड़े पर्दे पर उनकी बायोपिक देखना काफी रोमांचक होने वाला है।
क्रिकेट जगत में लेकर आए एक नया ट्रैंड
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को लॉर्ड्स के मैदान पर शर्ट खोलकर हवा में लहराते हुए देखा गया था। भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले गांगुली ने जब इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया की जीत पर अपनी शर्ट खोलकर हवा में लहराई तो वो उस जीत के सबसे यादगार पलों में शामिल हो गया। उसके बाद से शर्ट खोलकर हवा में लहराना क्रिकट की दुनिया में एक नया ट्रैंड बन गया।
लव फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्में
लव फिल्म्स ने ‘दे दे प्यार दे’,’मलंग’,’सोनू के टीटू की स्वीटी’, और ‘छलांग’ जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर, लव रंजन के निर्देशन में बन रही ‘कुत्ते’ और ‘उफ्फ’ फिल्मों दिखाई देंगे।