नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में भारतीय किक्रेट टीम की कप्तानी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रहीं थी। भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यह ऐलान किया है कि T20 विश्व कप के बाद T20 मैचों की अगुवाई नहीं करेंगे। विराट कोहली ने आज खुद एक आधिकारिक बयान जारी कर इसका घोषणा की है।
ट्वीट कर दी जानकारी
विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “इस फैसले पर पहुंचना आसान नहीं था. रवि भाई और रोहित के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं टी20 की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दूंगा.”
कप्तान के तौर पर सफल रहे हैं कोहली
कोहली टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कैप्टेंसी में भारत ने 65 में 38 टेस्ट मैच जीते हैं। 5 वनडे में कोहली ने भारत को 65 में जीत दिलाई है। जीत का प्रतिशत रहा है 70.43 और 45 T20 में भारत ने 38 जीते हैं। यानी विराट की कप्तानी में भारत ने 58.46 फ़ीसदी मैच जीते हैं। 95 वनडे में 65 जीत के साथ जीत प्रतिशत रहा है 70.43 और 45 वनडे में 27 जीत से सफलता का प्रतिशत बनता है 65.11।