नई दिल्ली। भारत में सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। जल्द ही देश में त्योहार का सीज़न आने वाला है ऐसे में इसकी भारी मांग हो सकती है। सोने में देश के कई लोग निवेश करते है ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक है कि सोने के दाम कितने बढ़े या घटे है सोने के दाम का घटना या बढ़ना मुख्य रूप से शेयर मार्केट पर निर्भर करता है।
1 कैरट हुआ 4575 रूपये
देश में आज सोने के भाव में कोई भी गिरावट देखने को नहीं मिली है । पूरे देश में आज 1 ग्राम सोने की कीमत कुल 4575 है सितंबर 24 से 26 को 12कैरट के 45,550 रहें । अगस्त में इसकी न्यूनतम कीमत 45,280 थी।
ऑनलाइन होगा सोने के लेन देन का हिसाब
आप चाहे कितना भी सोना खरीदे या बेचे इन सब का हिसाब किताब इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री में दर्ज किए जाएंगे। इसका मतलब है अगर आप दुकान से सोना खरीदते हैं तो उसकी सारी जानकारी रिकॉर्ड होगी। इसके पीछे का मुख्य कारण सोना खरीद कर कालाबाजारी को रोकने का है।