लखनऊ। लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी की जांच आशीष के मोबाइल की लोकेशन पर टिक गई है. जांच टीम ने इसके लिए मोबाइल टावर का डाटा खंगालना शुरू किया है. कैसे पुलिस आशीष मिश्रा के मोबाइल के सहारे तलाश रही है घटनास्थल पर मौजूदगी का सुराग, उस तकनीक को समझते है. मोबाइल के सहारे आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी की जांच के लिए जांच कमेटी ने मोबाइल टावर का बीटीएस यानी Base Transceiver Station को खंगालना शुरू किया।
किसानों को कुचलने का सीन किया गया रीक्रिएट
लखीमपुर खीरी में आज 3 अक्टूबर को हुई हिंसा का सीन रीक्रिएट किया गया । इस मौके पर पुलिस के साथ आरोपी आशीष मिश्रा, अकिंत दास और गाड़ी का ड्राइवक मौजूद रहे। यह सीन ठीक उसी जगह रीक्रिएट हुआ जहां किसानों को कुचला गया था। लखीमपुर हिंसा मामले का मु्ख्य आरोपी आशीष मिश्रा और अंकित दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।