दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
नई दिल्ली। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे गाज़ियाबाद ज़िला स्थित खोडा कॉलोनी गली नम्बर एक, इतवार बाजार में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि कुछ ही समय में तीन मंजिला मकान की दीवारें आग की ज़द में आ गई। दरअसल आग लगने का कारण गैस सिलेंडर के फटने से बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और आस-पास के लोगों से पता चला कि मकान के अंदर गैस सिलेंडर व काफी मात्रा में ड्रम में तेल था जिसमे आग पकड़कर भयावह रूप ले चुकी थी। गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई थी और ड्रमों में रखा तेल नालियों की तरफ बह गया था। जिसके कारण नालियों की ऊपरी सतह ने भी आग पकड़ ली थी। राहत की बात यह है कि, आग की ज़द में आए मकानों में रह रहे लोगों के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं आई। साथ ही आपको बता दें कि, तीन मंजिला मकान में नमकीन चिप्स बनाने का कार्य होता है।
आग लगने की ख़बर पाकर फौरन चार दमकल की गाड़ियां बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई। अग्निश्मन अधिकारियों ने आस-पास के मकानों में मौजूद लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के बाद आग बुझाने की कार्रयवाही की। घटनास्थल में मौजूद लोगों के जमाव के कारण ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसके बावजूद आग को मकान व अन्य दुकानों में फैलने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।