जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत हुआ. दुनिया की नज़र भारत द्वारा की गई भव्य स्वागत की तैयारीयों में टिकी हुई थी. क्यूंकि भारत अपने स्वागत के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. जैसे ही एक छोटी सी बच्ची अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करती हुई दिखाई देती है. पूरी दुनिया की नज़रे इसमें टिकी रह जाती है.
राष्ट्रपति बाइडन बहुत देर तक उस बच्ची का हाथ पकड़कर बात करते नज़र आते है. सबके मन में उस बच्ची के बारे में जानने की लालसा बढती जाती है. सबका ध्यान इस ओर ही केन्द्रित हो जाता है.
आइए उस बच्ची के बारे में जानते है. इस बच्ची के पिता का नाम एरिक गार्सेटी है, जो भारत में अमेरिका के राजदूत है. इस बच्ची का नाम माया है. माया मीडिया में पहली बार चर्चा में नहीं आई हैं, इससे पहले भी बच्ची अपने पिता के भारत में राजदूत की शपथ में देखी गयी थी. माया ने अपने पिता की शपथ समारोह में अपने हाथ में हिब्रू बाइबिल पकड़ी हुई थी. बाद में इसी बाइबिल में उनके पिता एरिक गार्सेटी ने अपने पद की शपथ ली थी.
एरिक गार्सेटी अपनी बेटी को खूब प्यार करते है. उनके व्यवहार से साफ पता चलता है कि वह महिलाओ का कितना सम्मान करते होंगे. दुनिया के हर पिता को अपनी बेटी को इसी तरह प्यार और सम्मान करना चाहिए.