एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने धांसुधार बल्लेबाजी और बाॅलिंग कर भारत को फाइनल में पहुंचाया वहीं अब टीम इंडिया की जर्सी को लेकर सवाल उठने लगे है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर कहा सबकुछ गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है।
इतना ही नहीं इस पर बीजेपी का भी पलटवार आया और कहा कि ममता ने तो पूरे कोलकाता को नीले और सफेद रंग में रंग दिया है।मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन अवसर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘अब सब कुछ भगवा हो रहा है! हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व विजेता बनेंगे… लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी ड्रेस भी भगवा हो गई है…! वे पहले नीला रंग पहनते थे. यहां तक कि मेट्रो स्टेशनों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है. अब हर चीज का नाम नमो के नाम पर रखा जा रहा है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे उनकी मूर्तियां खड़ी करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो हर चीज को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने एक बार देखा था कि मायावती ने अपनी एक मूर्ति बनवाई थी। उसके बाद, मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना इस तरह की नौटंकी हमेशा फायदे की ओर नहीं ले जा सकती. सत्ता आती और जाती रहती है.’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘यह देश जनता का है, न कि सिर्फ एक पार्टी की जनता का.’
उधर, ममता के इस बयान पर बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा, ‘हम विश्व कप के लिए टीम इंडिया में उनकी इच्छा का स्वागत करते हैं. जब वह कहती हैं कि टीम इंडिया का भगवाकरण हो गया है क्योंकि वे अभ्यास के दौरान भगवा जर्सी पहनते हैं तो उस तिरंगे के बारे में क्या कहें जहां भगवा सबसे ऊपर है? सूर्य की पहली किरण का रंग कैसा होता है? वह कहती हैं कि टीम इंडिया नीला रंग पहनने के लिए संघर्ष करती है, उन्हें पता होना चाहिए कि कूटनीतिक कारणों से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीले रंग का इस्तेमाल करता है. उन्होंने खुद शहर को नीले और सफेद रंग से रंगा है’