रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी भी धर्म के आधार पर या समाज को बांटकर राजनीति नहीं की है। भाजपा नेता ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 2006 में मुसलमानों के लिए आरक्षण की बात कही थी। सिंह ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा के समर्थन में ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक चुनावी रैली में यह टिप्पणी की है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बहनों और भाइयों, ऐसा नहीं है कि मैं प्रधानमंत्री को आज से जानता हूं। हमारे बीच लंबे समय से बहुत अच्छा रिश्ता रहा हैं। उन्होंने कभी भी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई की राजनीति नहीं की। हमारे प्रधानमंत्री ने कभी भी समाज को बांटकर राजनीति करने के बारे में नहीं सोचा।”