“एक पेड़ माँ के नाम” को साकार करेगा कृषि विभाग, लगाएगा 5 करोड़ पौधे

लखनऊ, 03 जुलाई 2025।
प्रदेश में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन को मजबूत करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के प्रयासों को लेकर गुरुवार को लखनऊ स्थित वन मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वन मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद रहे। इसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। इस अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग को 5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य सौंपा गया है।

बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग और संबंधित विभागों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने, पौधों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि प्रत्येक पौधे की जियो टैगिंग कर ट्रैकिंग की जाएगी ताकि वृक्षारोपण की पारदर्शिता और निगरानी बनी रहे।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि “वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत हर नागरिक को अपनी मां की स्मृति में एक पौधा लगाकर धरती के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधारोपण के इस लक्ष्य को समयबद्ध, समर्पित और मिशन मोड में पूरा किया जाए।

इस मौके पर वन विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, कृषि सचिव इन्द्र विक्रम सिंह, कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास और विभागीय सहयोग पर बल दिया।

प्रदेश सरकार का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने की एक सशक्त पहल भी है