Delhi News: महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए डिजीटल फ्री बस यात्रा

Delhi News: दिल्ली सरकार ने महिला एवं ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए एक हाई‑टेक तोहफा दिया है – “सहेली स्मार्ट कार्ड”। अब गुलाबी टिकट नहीं बल्कि एक डिजिटल कार्ड लेकर दिल्ली में बसों में मुफ्त सफर कर सकते हैं। इससे फर्जीवाड़ा घटेगा, सब्सिडी की निगरानी सुधरेगी, और सुविधा भी बढ़ेगी।

Delhi News: दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘सहेली स्मार्ट कार्ड

सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए जारी किया जाएगा। यह कार्ड NCMC फ्रेमवर्क में बनेगा और डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा ।

इस योजना में आवेदन DTC पोर्टल पर ऑनलाइन होगा। आवेदक को दिल्ली का निवासी होना होगा, केवाईसी पूरी करनी होगी—आधार, पैन, फोटो, और निवास प्रमाण जैसी दस्तावेजों के माध्यम से। कार्ड वहीँ बैंक शाखा में दिए दस्तावेज़ों के बाद बैंक द्वारा घर भेजा जाएगा ।

गुलाबी टिकट जारी प्रणाली जारी रहने के बावजूद, सहेली स्मार्ट कार्ड पेपर‑लेस सुविधा, पहचान, और फर्जीवाड़ा रोकने में मदद करेगा। यह कार्ड भविष्य में मेट्रो, ऑटो‑रिक्शा जैसे अन्य ट्रांजिट मोड के लिए भी उपयोगी होगा तथा उसमें बैलेंस टॉप‑अप करने या मोबाइल ऐप से उपयोग करने की प्लानिंग की जा रही है ।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में कहा कि यह सुविधा केवल दिल्ली निवासियों को ही मिलेगी, ताकि फायदों में सही आवेदकों को ही प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की समस्या को भी कम करेगा ।

पिछले तीन वर्षों में गुलाबी टिकट की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई—2020‑21 में 25%, 2023‑24 में 46% तक । लम्बे समय से यह योजना कार्यशील थी, लेकिन डिजिटल एडॉप्शन से अब यह और सक्षम, निगरान और सुचारु होगी। एक ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट का कहना है,

“स्मार्ट कार्ड योजना फटाफट पहचान सुनिश्चित करेगी और सब्सिडी का सही ट्रैकिंग होगी।”
साथ ही यूजर इंटरफेस और डिजिटल पेमेंट फंडामेंटल बदलाव लाएगा ट्रांसपोर्ट सिस्टम में।

ऐसे तो यह एक साधारण “फ्री यात्रा कार्ड” लग सकता है, लेकिन डिजिटल पहचान, निगरानी, और सिस्टम इंटीग्रेशन से यह योजना और गहरी अहमियत रखती है। अगस्त 15, 2025—आजाद भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस तक यह योजना लागू हो जाएगी।

हमारी नजर रहेगी कि यह कैसे काम करता है, और यात्री इसे कैसे अपनाते हैं। अगली रिपोर्ट तक के लिए हम आपसे विदा लेते हैं