रात के अंधेरे में जौराहा नदी में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन, प्रशासन बेखबर!

सिंगाही (खीरी)। थाना सिंगाही क्षेत्र की जौराहा नदी में खनन माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खनन माफियाओं ने नदी का रुख गांव की ओर मोड़ दिया है, जिससे न सिर्फ रास्ते खराब हो गए हैं बल्कि किसानों को खेतों तक पहुंचने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मोतीपुर के खैरा घाट, भौका घाट, सिंगहा पंचायत के भेलौर घाट और दरेहटी पोखरी सहित दर्जनों घाटों से रोज़ाना रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक करीब दर्जन भर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बालू की अवैध ढुलाई करती हैं।

बताया जा रहा है कि यह पूरा क्षेत्र खनन के लिहाज से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि कोई बाहरी वाहन या साइकिल भी खनन क्षेत्र की ओर जाए, तो उन्हें पहले ही सूचना मिल जाती है और वे सतर्क हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो वे सोशल मीडिया के माध्यम से जिला और प्रदेश स्तर के अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचाएंगे। वहीं, निघासन के एसडीएम राजीव निगम ने कहा है कि यदि खनन होता हुआ दिखाई दे तो तत्काल सूचना दें, वे स्वयं रात में जाकर कार्रवाई करेंगे।