सावन के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक!

रामनगर (बाराबंकी)। सावन मास के द्वितीय सोमवार पर बाराबंकी के सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर परिसर को शिवमय कर दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।

रविवार शाम से ही लखनऊ, कानपुर, झांसी, उरई, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच सहित तमाम जिलों से कांवरियों और श्रद्धालुओं का सैलाब महादेवा पहुंचना शुरू हो गया था। कोई दुपहिया-चौपहिया वाहनों से तो कोई पैदल चलकर बाबा के दर्शन को आया। बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर भीड़ का विशेष प्रबंधन किया गया, जहां से श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते रहे।

पूरे मेले परिसर में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने स्वयं पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए गए और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे समेत पुलिसकर्मियों की तैनाती मंदिर गर्भगृह में सुनिश्चित की गई।

सुबह होते ही भक्तों की लंबी कतारें बैरिकेडिंग के बीच सजने लगीं। श्रद्धालु जल, बेलपत्र, धतूरा, फूल और अन्य पूजन सामग्री लेकर “बोल बम” के जयकारों के साथ मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने लगे। पूरा वातावरण शिवभक्ति में डूबा रहा।

उप जिलाधिकारी विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल कुमार, सीओ गरिमा पंत समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मेले में डटे रहे। रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, प्रमोद यादव, उमेश यादव, अखिलेश कुमार और महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी अपने दल-बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद नजर आए। रेलवे क्रॉसिंग और स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने भी सुरक्षा की कमान संभाली।

पूजन, अर्चन और जलाभिषेक का यह पावन सिलसिला देर रात तक चलता रहा। महादेवा ही नहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।