शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण और जबरन गर्भपात, आरोपी पर मुकदमा दर्ज!

सलेमपुर, देवरिया। अमर भारती ब्यूरो
रिपोर्टर: गंगेश पाण्डेय

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सलेमपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने रवि प्रताप सिंह नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2022 में आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे धनराशि ऐंठी, फिर नजदीकी बढ़ाकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी कर ली। प्रारंभिक दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही आरोपी का व्यवहार बदलने लगा।

पीड़िता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया और फिर उसे छोड़कर चला गया। युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए स्थानीय थाने के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रवि प्रताप सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।